पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह का किया भंडा फोड़

1/23/2019 6:09:54 PM

बालाघाट: जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए वारासिवनी पुलिस ने नगर और आस पास के क्षेत्र में कई जगह नाकाबंदी की। जिसमें उन्होंने चोरों की तह तक पहुंचने में आखिरकार सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 21 मोटर साइकिल भी जब्त किए।



वारासिवनी पुलिस द्वारा टोंडिया नाला के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी काले रंग की होंडा साइन से वारासिवनी से कटंगी की ओर जा रहा एक युवक चेकिंग कर रहे पुलिस वालों को देखकर भागने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस युवक को पकड़ा। जब युवक मुकेश भुंजाडे से थाना में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक गिरोह के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।



पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि वे लोग नवंबर माह से लगातार कटंगी से वारासिवनी ट्रेन से आते थे और मास्टर चाबी से बाइक चुराकर लौट जाते थे। अभी तक उन्होंने करीब 18 वाहन वारासिवनी से चुराए हैं। वे वाहन को कटंगी ले जाकर उनके पुर्जो को अलग-अलग कर बेच देते थे। मास्टर माइंड चोर पुलिस के हत्थे न चढ़े। इसलिए गाड़ी के इंजन को कुंए में फेंक देते थे।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR