स्पीड ब्रेकर पर धीमी की बाइक पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Thursday, Apr 24, 2025-06:34 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में इंदौर - धार रोड़ पर गुरुवार को एक दंपति की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों पति-पत्नी एक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे, चंदन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर की है। दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के सामने यह हादसा हुआ है।
पति - पत्नी एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तभी पीछे से आयशर वाहन ने उनको टक्कर मार है, इस हादसे में माया बाई नाम की महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गणेश गंभीर रूप से घायल है। पति-पत्नी राजनगर के रहने वाले थे दोनों के दो बच्चे हैं और गणेश बेकरी कारोबार से जुड़े हुए हैं।
स्पीड ब्रेकर आने के बाद पति ने बाइक धीमी कर ली थी, जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई, जिसे ट्रक ने कुचल दिया ड्राइवर मौके से भाग गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।