बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस सरकार पर वार, बोले- MP में हैं तीन मुख्यमंत्री

2/10/2019 2:41:55 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमपी में एक नहीं तीन मुख्यमंत्री हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह सुपर सीएम हैं फिर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नंबर है। उन्होंने कहा कि तीनों में जनता अपना मुख्यमंत्री तलाश रही है।





लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के मालवा दौरे की तैयारियों का जायजा लेने इंदौर पहुंचे। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को धार में होने वाली पीएम मोदी की सभा मे धार और झाबुआ रतलाम लोकसभा सीट के अलावा 20 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।  पीएम की सभा का संदेश पूरे मालवा निमाड़ में जाएगा। 




एमपी में तीन सीएम कर रहे काम
मीडिया से चर्चा के दौरान राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में तीन सीएम काम कर रहे हैं। लेकिन उनमें दिग्विजय सिंह सुपर सीएम की भूमिका में हैं और वहीं सरकार चला रहे हैं। उसके बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आता है। मध्यप्रदेश की जनता तीन मुख्यमंत्रियों के बीच में से अपना मुख्यमंत्री तलाशने की कोशिश कर रही हैं।

 

suman

This news is suman