मरते दम तक भाजपा नहीं छोड़ूंगी, कांग्रेस सिर्फ अफवाह फैला रही है

9/24/2018 9:31:37 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में सोमवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिये काफी निराशाजनक रहा। विजयराघवगढ़ से बीजेपी की कद्दावर नेता पद्मा शुक्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद राजनीति में हलचल मच गई। वहीं एक और बीजेपी नेता अनुसूईया उईके के इस्तीफे की भी खबरें आने लगीं। लेकिन शाम होते-होते उईके ने इस्तीफा देने की अफवाह का खंडन करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को महज अफवाह करार दिया, औऱ कहा कि कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सफलताओं से बौखला हुए हैं, इसलिये आम जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं

उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा में उनके दिये गये बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिछले 25 सालों से भाजपा में हुं। इन अफवाहों से उनका कोई लेना देना नहीं है। पार्टी चाहे कोई पद दे या न दे  वह अंतिम सांसों तक भाजपा ही में रहकर सेवा करेंगी।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar