मेला देखने गए 2 किशोरों के शव बैस नदी के डैम में मिले, 1 की तलाश जारी

3/14/2022 1:03:41 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): विदिशा शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले तीन किशोर कल उदयगिरि के पीछे बैस नदी के डैम में डूब गए। घटना की जानकारी लगने के बाद लगातार उनकी तलाश की जा रही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया। रविवार देर शाम को अंधेरा होने के कारण खोज भी बंद कर दी गई थी फिर सोमवार सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। सुबह खोजबीन के बाद दो किशोरों के शव को बरामद कर लिया गया। मृतकों की पहचान विशेष श्रीवास्तव निवासी पूरनपुरा और आशीष लखेरा निवासी तलैया मोहल्ला के रुप में हुई है। वहीं पूरनपुरा निवासी सक्षम विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश मीणा ने बताया कि 1 लापता किशोर सक्षम की तलाश जारी है वही सक्षम के मामा का कहना है कि बच्चे मेला देखने का कहकर निकले थे, लेकिन लौटकर घर नहीं आए। यहां डैम में उनके कपड़े मिले हैं।

meena

This news is Content Writer meena