छतरपुर में वन विभाग की गंज नर्सरी में युवक का मिला शव, फैली सनसनी

Thursday, Mar 06, 2025-07:19 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में वन विभाग की गंज नर्सरी में करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिलने का मामला सामने आया है। जहां शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना और मामले की जानकारी लगने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

शव को जगह-जगह से खा गए जंगली जानवर...

बमीठा पुलिस के मुताबिक उक्त मृतक युवक का शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग की नर्सरी में मिला युवक के शव में काले रंग की (अंडरवियर) मात्र पहने हुए है। युवक के दोनों हाथ पैर जँगली जानवरों ने खा लिए हैं।

शव को PM के लिए भिजवाया...

बमीठा थाना SI हरदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर अज्ञात युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News