कोरोना में गूंजा, कबूल है, कबूल है, कबूल है

5/5/2020 10:09:29 AM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): पूरे देश मे कोरोना वायरस बीमारी के चलते लाॅक डाउन चल रहा है जिस वजह से सब अपने-अपने घरो में कैद है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भी पिछले एक माह से लाॅक डाउन है, जिस वजह से कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है। लेकिन पन्ना के वार्ड नबंर-17 रानीगंज में एक अनोखा निकाह देखने को मिला। जहां पर महज 5 लोगों के बीच दूल्हा-दुल्हन ने सादगी के साथ निकाह कबूल किया।


हाथों में मेंहदी लगाये ये है पन्ना के रानीगंज की रहने वाली शहबाज बानो जिन्होंने मोहल्ले के ही राजा खान के साथ आज परिवार के पांच लोगों के सामने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कबूल किया। न तो यहां बैंड बाजा था और न ही किसी भी प्रकार की चहल-पहल बल्कि काजी और परिवार के कुछ सदस्यों के सामने ही सादगी के साथ अनोखे अंदाज में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए निकाह कबूल किया। लड़की के पिता भी इस शादी से बहुत खुश नजर आये। वही शहर काजी के द्वारा भी लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचे और ऐसे ही अपनी बच्चियों की शादी करे ताकि कोई भी गरीब लड़की घर में न बैठी रहे।

meena

This news is Edited By meena