जयमाला की रस्म के बीच दुल्हन का जीजा निकला कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे समेत 93 लोग कोरेंटाइन(Video)

5/27/2020 12:50:55 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले में शादी की जयमाला की रस्में हो रही थी। हर तरफ खुशी का माहौल था। इससे पहले की दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंधते एन वक्त दुल्हन के जीजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। फिर क्या था हर तरफ भगदड़ मच गई और दूल्हा-दुल्हन समेत घराती-बराती समेत 93 लोगों को शेल्टर होम ले जाया गया। वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया।



जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा के रामबाग क्षेत्र में मंगलवार 2 बजे न्यूटन चिकली से बारात आई थी। जयमाला की रस्में हो रही थी कि ढाई बजे दुल्हन के जीजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे घराती बराती और आसपास के लोग घबरा गए। फ़ौरन मेडिकल टीम और प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।

बता दें कि दुल्हन का जीजा जो कि दिल्ली में सीआईएसएफ का जवान है। वह कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा पहुंचा था। वह पिछले 5 दिन से शादी में शामिल होने के लिये शहर में रह रहा था। दूल्हे को क्वारन्टीन सेंटर ले जाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

meena

This news is Edited By meena