मोर के बच्चे को बिल्ली ने दबोचा, 10वीं की छात्रा ने ऐसे बचाई जान

9/24/2018 2:39:48 PM

भोपाल: राजधानी के नेहरू नगर में जंगल से एक मोरनी का बच्चा बिछड़ कर शहर तक आ पहुंचा। यहां एक पालतू बिल्ली ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। यह घटना 10वीं कक्षा की एक छात्र देख रही थी। छात्रा का नाम भावना बाजपेयी है। छात्रा ने साहस दिखाते हुए बिल्ली को वहां से भगा दिया और मोर के नन्हे बच्चे की जान बचा ली। इसके बाद में वन विभाग की टीम बुलाई गई और मोर के बच्चे को वनविभाग कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया। यह घटना भोपाल के नेहरू नगर में रविवार की शाम 4.30 बजे की है। यह बहादुर छात्रा भावना जहांगीराबाद के थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी की पुत्री है।

भावना के अनुसार शाम को जब वह घर के बाहर टहल रही थी। तभी बिल्ली मोर के एक बच्चे की ओर दौड़ी और उसने बच्चे को पकड़ लिया। तो भावना ने बिना देर किए बिल्ली की तरफ दौड़ लगा दी, और उसने बिल्ली वहां से भगा दिया। कुछ ही देर में आसपास के लोग भी वहां पर जमा हो गए। इसी बीच पुलिस लाइन के लोगों ने वन विभाग के डीएफओ एचएस मिश्रा को फोन पर पूरी जानकारी दी। डीएफओ ने तुरंत ही उड़नदस्ता टीम मौके पर भेज दी। दस्ते में शामिल डिप्टी रेंजर आरके चतुर्वेदी व मानसेवी वन्यप्राणी अभिरक्षक आशिफ हसन ने मोर के बच्चे को कब्जे में लिया। इसके बाद वे बच्चे को रेंजर मुख्यालय ले गए और उसका इलाज करने के बाद केरवा के जंगल में छोड़ दिया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar