Video: मंत्रिमंडल में विभाग को लेकर मारामारी चिंताजनक- पूर्व सीएम शिवराज सिंह

12/28/2018 1:58:09 PM

विदिशा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे वक्त के बाद अपने फार्म हाउस नीम खिरिया पहुंचे। उनके साथ उनके दोनों बेटे भी थे। सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल गठन के बाद और विभागों को लेकर जिस प्रकार मारामारी चल रही है। उसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात की और सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा।



पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन करने का कार्य सीएम का होता है। उनके कार्य में टांग नहीं अड़ाएंगे। मुख्यमंत्री को विशेषाधिकार होता है किस को मंत्री बनाए और किस को नहीं। अब जबकि किस गुट के कौन मंत्री है तय हो गया है तो विभाग भी मुख्यमंत्री को बांटने दो। विभाग के लिए लड़ना नहीं चाहिए। काम करने वाले मंत्री किसी भी विभाग में काम कर सकते हैं। यह लक्षण प्रदेश के लिए शुभ नहीं है। जब उनसे टाइगर जिंदा है पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सकारात्मक सहयोग देना चाहते थे। बीजेपी की हार के बाद जनता को डर था कि अब क्या होगा। इसलिए उनका डर दूर करने के लिए यह कहा था कि टाईगर अभी जिंदा है। घबराने की कोई बात नहीं है। प्रदेश में कोई गड़बड़ नहीं होने दी जाएगी।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR