''लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग'' के प्रमुख सचिव पर लगा अभद्रता का आरोप

1/10/2019 10:16:06 AM

भोपाल: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उपसचिव नियाज अहमद का आरोप है कि मंत्रालय में पीएचई की टाइम लिमिट बैठक थी। इसमें अग्रवाल के साथ विभाग के आला अधिकारी भी शामिल थे। इसी बैठक में न्यायालय मत और विवेक अग्रवाल के बीच एक मैटर को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच गरमागरम बहस तक हो गई।

इसके बाद विवेक अग्रवाल ने नियाज अहमद से गेट आउट कहा और बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया ।अहमद बैठक से उठे और बाहर चले गए। नियाज अहमद ने इस बारे में प्रमुख सचिव की शिकायत मुख्य सचिव से की है उन्होंने अग्रवाल के साथ काम करने में असमर्थता जताते हुए कहा है कि भी हमेशा बदतमीजी से बात करते हैं और आज भी उन्होंने अभद्रता की। मैं उनके साथ काम करना नहीं चाहता। वहीं विवेक का इस बारे में कहना है कि अहमद बैठक में बिना तैयारी के आए थे इसलिए उन्हें डाटा गया था अधिकारियों को बैठक में तैयारी के साथ आना चाहिए।

 

suman

This news is suman