शहर को नए साल से मिलेगी हेल्थ ATM की सौगात, पढ़िए पूरी खबर

12/29/2018 3:31:29 PM

ग्वालियर: ग्वालियर शहर के लोगों को नए साल में एक सौगात मिलने जा रही है।  दरअसल ग्वालियर नगर निगम शहर में हेल्थ एटीएम शुरु करने जा रही है, जहां सभी वर्गों के लोगों के लिए किफायती दामों पर जांच सुविधा उपलब्ध होगी।  ग्वालियर-नगर निगम स्वास्थ विभाग की मदद से हेल्थ एटीएम शुरु करेगी। पहले दौर में नगर निगम द्वारा ग्वालियर शहर में 10 हेल्थ एटीएम खोले जाएंगे।
 

अलग-अलग इलाकों में स्थापित होने वाले हेल्थ एटीएम में 70 तरह की स्वास्थ जांच की जाएगी। हेल्थ एटीएम पर बेहद मामूली शुल्क पर लोग जांच करवा पाएंगे। एमआईसी ने लोगों को बेहद मामूली कीमत पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने पर मोहर लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग की मदद से स्थापित होने वाले इन एटीएम में स्पेशलिस्ट तैनात होंगे। शुरुआत में 10 एटीएम खोले जाएंगे और इनकी सफलता के आधार पर ही शहर के बाहरी इलाकों में भी हेल्थ एटीएम शुरु किए जाएंगे। 

 

suman

This news is suman