इंदौर में 16 दुकानों पर चला निगम का पंजा, भू माफिया और गुंडे के मकान पर बड़ी भी कार्रवाई

10/16/2021 4:37:55 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान 16 अवैध दुकानों को तोड़ा गया है। बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 में बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह ने खसरा का महान खसरा क्रमांक 39,39/1/1 पैकि बिचोली मरदाना पर निगम के बिना अनुमति अवैध निर्माण किया था।

PunjabKesari

एंटी भू माफिया के मकान व दुकान रिमूवल कार्यवाही
नगर निगम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में चलाया जा रहा है एंटी भू माफिया के विरुद्ध आज फिर बड़ी रिमूवल कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक एक में भवन स्वामी पलाश अजमेरा पिता प्रवीण अजमेरा मकान नंबर 16 राजश्री कॉलोनी छोटा बांगड़दा द्वारा बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया जिसमें भूतल पर दुकानें बनाकर व्यवसाय गतिविधियां एवं प्रथम व द्वितीय तल पर आवासीय उपयोग किया जा रहा है। साथ ही भवन स्वामी उषा अजमेरा पति प्रवीण अजमेरा मकान नंबर 36 राजश्री कॉलोनी छोटा बांगड़दा द्वारा बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया जिसमें भूतल पर दुकानें बनाकर व्यवसाई गतिविधियां की जा रही थी।

PunjabKesari

गुंडे का मकान तोड़ने की कार्यवाही
निगम द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ आज गुंडे के मकान तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत झोन 14 में सुंदर पिता मांगीलाल जाटव पटलियापुरा निहालपुर मुंडी का अवैध निर्माण का मकान साइज 20 बाय 54 लगभग 1100 स्क्वेयर फीट में ग्राउंड फ्लोर बना हुआ था जिसे आज तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, संदीप सोनी, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, विवेश जैन, प्रभारी वर्कशॉप मनीष पांडे रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे, भवन निरीक्षक तन्मय सिंह, लोकेश शर्मा एवं बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

PunjabKesari

एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के पश्चिमी क्षेत्र के आदतन अपराधियों की सूची...
1.लविश यादव,निवासी छोटा बांगड़दा मार्ग/कुल 18 अपराध पंजीबद्ध
2.नरेंद्र सिंह जाट-निवासी मल्हारगंज सब्जीमंडी/कुल 32अपराध पंजीबद्ध
3.राजकुमार कुरील,निवासी चंदन नगर और नारायण बाग/ दो प्रकरण दर्ज
4.जमील कुरैशी,निवासी चंदन नगर/ कुल 4 प्रकरण दर्ज
5.अरबाज अली,निवासी ग्रीन पार्क कांकड़ / आपराधिक मामला एक दर्ज लेकिन असमाजिक हरकतों के कारण निशाने पर
6. सुंदर जाटव,निवासी निहालपुरा / कुल 29 मामले दर्ज

इन सभी के खिलाफ एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई होगी। कई असमाजिक गतिविधियों में लिप्त सुंदर नामक अपराधी के साम्राज्य पर निगम ने धावा बोल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News