कॉलेज में सालों से चल रहा था फार्म भरे बगैर परीक्षा देने का खेल

8/3/2018 11:56:27 AM

ग्वालियर : श्रीराम कॉलेज बसई के फर्जीवाड़े का पिटारा अब खुलने लगा है। प्राथमिक पड़ताल में स्पष्ट हो चला है कि पिछले शैक्षणिक सत्रों में कई कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म ही नहीं आए हैं। कॉलेज में बिना फॉर्म के परीक्षा दिलवाने और अंकसूची बनवाने का खेल चल रहा था। श्रीराम कॉलेज बसई जिला दतिया के फर्जीवाड़े के अभी हाल ही में दो मामले उजागर हो चुके हैं। पहला मामला मई महीने में उजागर हुआ था,तब आधा दर्जन से अधिक छात्रों की अंकसूची फर्जी सीएम हेल्पलाइन के जरिए निकालने का प्रयास किया गया था।

सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा ने उस मामले को पकड़ा था,उस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज करने जीवाजी विश्वविद्यालय पुलिस थाने में मामला दर्ज करने आवेदन दे चुका है। दूसरा मामला अभी हाल ही में 30 जुलाई को उजागर हुआ। दूसरे मामले में बीएससी पंचम सेमेस्टर की पांच अंकसूचियां रोकी गई हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि कॉलेज को पिछले तीन सत्रों से संबद्घता नहीं है। इस बीएससी पंचम सेमेस्टर परीक्षा के लिए तो विश्वविद्यालय से प्रश्न पत्र तक नहीं भेजे गए थे।

suman

This news is suman