Video- कांग्रेस ने 'समृद्धि सड़कों की' विज्ञापन को लेकर बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा यह है विदेशी रोडमैप

11/16/2018 2:10:40 PM

भोपाल: प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और बीजेपी डटकर एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी हैं। जुबानी लड़ाई में दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर तीखे प्रहार कर रही हैं। कुछ ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं जो जन साधारण को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के ट्विटर पर गलत फोटो डालने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने विज्ञापनों में प्रदेश की सड़कों के गलत विज्ञापन डालने के मामले में घेरे में आ गए हैं।



दरअसल, बीजेपी ने 'समृद्धि सड़कों की' के नाम से दिए गए विज्ञापन में सड़कों की जो फ़ोटो दिखाई है, वह प्रदेश की न होकर विदेश की है। इसमें गाड़ियां राइट साइड से चल रही हैं। भारत में या प्रदेश में गाड़ियां लेफ़्ट साइड में चलती हैं। कांग्रेस ने इस विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है।



वहीं, दूसरी तरफ इस संबंध में बीजेपी के सांसद आलोक संजर ने कहा कि इस विज्ञापन में कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे। इसके बाद बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाए।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR