व्यापमं आरोपी किरार के मामले में पलटी कांग्रेस, कहा- पार्टी में नहीं लिया

11/1/2018 11:43:45 AM

भोपाल: व्यापम घोटाले के आरोपी गुलाब सिंह किरार को राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल कराने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने अब किरार को कांग्रेस में लेने से ही इनकार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि गुलाब सिंह किरार वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने आए थे। उन्हें पार्टी में नहीं लिया गया है। राहुल गांधी की दो दिन की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने के बाद कांग्रेस के नेता न केवल मुंह छिपा रहे हैं बल्कि एक दूसरे पर दोष भी मढ़ रहे हैं। उनकी इस हरकत ने राहुल सहित पूरी कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। 



विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर थे। 30 अक्टूबर को इंदौर में प्रदेश के नेताओं ने बीजेपी से जुड़े 3 नेताओं को राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इनमें तेंदूखेड़ा से बीजेपी विधायक संजय शर्मा और दतिया जिले से विधायक रहे कमलापत आर्य के अलावा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे गुलाब सिंह किरार भी शामिल थे। राहुल के सामने किरार को पार्टी में लिये जाने से हड़कंप मच गया।

किरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गुलाब सिंह किरार शिवराज सिंह के करीबी तो रहे हैं, साथ में व्यापम घोटाले के आरोपी भी हैं। किरार और उनके बेटे के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर रखा है। दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता गुलाब सिंह किरार को लेकर शिवराज पर आरोप लगाते रहे हैं। शिवराज ने गुलाब सिंह को पूरा संरक्षण भी दिया। उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी लक्ष्मीकांत शर्मा तो गिरफ्तार हुए लेकिन गुलाब सिंह वॉरंट होने के बाद भी शिवराज के साथ समाज के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। 
 

suman

This news is suman