BJP के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन दिग्गजों पर लगाए आरोप

4/23/2019 4:57:27 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दोर भी तेज हो गया है। अब कांग्रेस ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। इन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चार शिकायतें दर्ज की गई हैं। 



ये कहा गया है शिकायत में
शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सभाओं में लगातार कांग्रेस की कर्ज़ माफी योजना के बारे में गलतबयानी कर रहे हैं। शिवराज ने ग्वालियर और भिंड में कहा कि, एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है. जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अभी तक करीब 23 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। भिंड में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान शिवराज ने कहा कि,अब 15 साल के भूखे डाकू लूटने आ गए है। ये बयान आपत्तिजनक, अमर्यादित,विवादास्पद और आचार संहिता का उल्लंघन है। 

suman

This news is suman