वृद्ध को रौंद कर चला गया कंटेनर, इंस्पेक्टर ने पीछा कर पकड़ा

9/22/2018 11:14:53 AM

इंदौर : एक्टिवा सवार वृद्ध को 30 टन वजनी कंटेनर ने टक्कर मारी और उनके ऊपर से गुजर गया। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन टोलनाके पर बूम बेरियर को तोड़ते हुए कोरियर कंपनी के गोदाम में घुस गया। कंपनी कर्मचारियों ने छुपाने की कोशिश की और माल खाली करने में जुट गए। उनके पीछे वृद्ध का इंस्पेक्टर भतीजा भी आ रहा था। मांगलिया चौकी एसआई शिवकुमार परिहार के अनुसार घटना शाम करीब पौने 6 बजे की है। न्यू रामनगर निवासी 55 वर्षीय अरुण शुक्ला फाइलों की मार्केटिंग करते हैं। दोपहर को काम के सिलसिले में एक्टिवा से देवास गए थे। लौटते वक्त टोलनाके के समीप कंटेनर ने टक्कर मार दी। चालक के कंटेनर लेकर भागने की कोशिश में वह शुक्ला के ऊपर से ही निकल गया।

उनके पीछे भतीजा आशीष शुक्ला (कृषि इंस्पेक्टर) भी आ रहे थे। उन्होंने पीछा किया तो कंटेनर कोरियर कंपनी सेफ एक्सप्रेस के गोदाम में घुस गया। आशीष का कहना है कि वह भी दोपहर को देवास गए थे। घटना के पांच मिनट पूर्व ही चाचा को कॉल किया था। उन्होंने कहा कि टोलनाके के समीप रेस्टोरेंट पर चाय पी रहे हैं। आशीष ने कहा कि वह भी उनके पीछे आ रहे हैं। जैसे ही रेस्टोरेंट पहुंचे चाचा मृत मिले। उन्होंने कंटेनर का पीछा किया तो चालक कंपनी के गोदाम में घुस गया। आशीष ने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। एसआई गोदाम पहुंचे तो कंटेनर खाली कर रहे थे। उन्होंने कोरियर अधिकारियों को फटकार लगाई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया। 
 

suman

This news is suman