निगमकमिश्नर ने अधिकारियों/कर्मियों को लगाई फटकार, बोली- स्पॉट फाइन के नाम पर शहर में न की जाए चंदा वसूली

6/27/2021 4:40:45 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): प्रदेश के सबसे बड़े और अधिक राजस्व संग्रहित करने वाले नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपने ही अधिकारी-कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए पूरी तरह से अनलॉक हुए इंदौर में स्पॉट फाइन के नाम पर अवैध वसूली को लेकर कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। निगमायुक्त ने उन दरोगाओं और कर्मचारियों को चेताया है जो कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर दुकानदार, उद्यमी और व्यापारियों को परेशान करते है। उन्होंने सीधे तो वसूली का जिक्र नही किया लेकिन बातों ही बातों में सभी को समझा दिया कि किसी की शिकायत आई तो उस कर्मचारी व दरोगा पर कार्रवाई होगी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Municipal Corporation employee, reprimand, meeting

वहीं वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के सीएसआई, झोनल अधिकारी और एआरओ को ये अधिकार दिए हैं ताकि वो लापरवाही बरतने वाले दुकानदारो पर कार्रवाई कर सके। साथ ही अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वाले निगम कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कर्मचारी भी बाजार में न घूमे और काम नही है तो ऐसे कर्मचारी वाटर सिस्टम और पर्यावरण सुधार के काम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News