हैवान पिता ने बेटी को बेरहमी से पीटा, टूट गई हाथ की उंगलियां, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Friday, Aug 16, 2024-08:39 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पिता की हैवानियत सामने आई है। जहां एक पिता अपनी 18 साल की बेटी को बेरहमी से मारपीट करता है। इससे उसकी दोनों उंगलियां फ्रैक्चर हो गई हैं। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। किशोरी ने पिता के खिलाफ जनकगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल दहला देने वाली यह घटना हनुमान चौराहा इलाके से सामने आई है। जहां 18 साल की युवती अपनी छोटी बहन के साथ जनकगंज थाना पहुंची और पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, मां का पिता से तलाक हो चुका है। जिसके बाद, पिता ने अपनी बेटी पर अत्याचार करना जारी रखा, और छोटी-छोटी बातों पर रोजाना उसे पीटता रहता है। अब मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा है। बेटियां अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती है। पिटाई का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

पिटाई की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने पिता के क्रूर व्यवहार को उजागर किया है। युवती और उसकी छोटी बहन अब अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहतीं और न्याय की उम्मीद कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena