बेटी को स्ट्रेचर पर लेकर भटकते रहे माता-पिता, नहीं मिला इलाज

7/23/2018 6:37:39 PM

ग्वालियर : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में एक चैंकाने मामला सामने आया है। यहां हड़ताल के चलते एक बच्ची को इलाज नहीं मिला। माता -पिता खुद अपनी लाडली को स्ट्रेचर पर लेकर जा रहे हैं। 6 साल की मासूम के दोनों पैरों में फ्रेक्चर था। उसे कमलाराजा अस्पताल से जयारोग्य भेजा गया था। माता पिता खुद करीब 1 किलोमीटर तक बिटिया को स्ट्रेचर पर लेकर गए, लेकिन उनके हाथ में मायूसी मिली।

बिटिया का इलाज नहीं हो सका। उन्हें बता दिया गया की आज हड़ताल है बाद में आना। लाचार माता पिता अपनी बीमार लाडली को बिना इलाज कराये वापस ले गए।अस्पताल  की करीब 400 नर्सें और 180 पैर मेडिकल स्टाफ लम्बे समय से सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं। 9 जुलाई को इन लोगों ने तीन घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने न तो इनकी मांगों पर ध्यान दिया और ना कोई इंतजाम किया जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है

suman

This news is suman