छोटे से गांव की बेटी ने किया बड़ा कमाल, 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

8/21/2021 6:59:44 PM

रायसेन: MP के रायसेन जिले के सलामतपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से गांव सेमरी की बेटी ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में माउंट यूनम पीक पर तिरंगा फहराकर जिले का नाम रोशन किया है। सेमरी निवासी आजाद सिंह यादव की बेटी अंजना यादव ने हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा लांघने वाली अंजना यादव कबड्डी, सॉफ्ट बॉल, हैंड बॉल की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इन खेलों में राज्य स्तर पर खेल चुकी हैं। भोपाल के एक निजी कॉलेज से बी टेक कर रही अंजना जिले के एक छोटे से गांव से बड़ी पर्वतारोही के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। अंजना का कहना है कि लक्ष्य चाहे जो भी हो उसको भेदने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की ज़रूरत होती है। इसमें यह मायने नहीं रखता कि लक्ष्य को भेदने वाला स्त्री है या पुरुष। अंजना के इस साहसी कार्य की सराहना पूरे जिले में की जा रही है और जिला प्रशासन सहित हर व्यक्ति अंजना की कामयाबी पर बधाई दे रहा है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Raisen, Tricolor, Mount Unam Peak, Anjana Yadav

10 से 17 अगस्त तक चले इस अभियान में 13 सदस्य शामिल थे। लेकिन इनमें से दस सदस्य ही पीक तक पहुंच सके। अंजना ने फोन पर बताया कि कठिन चढ़ाई के साथ तेज हवा और मौसम की खराबी के कारण तीन सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो गया था। अंजना ने बताया कि उन्होंने 10 अगस्त से चढ़ाई शुरू की और 15 अगस्त को पीक पर पहुंचकर आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए वहां तिरंगा फहराया। अंजना इससे पहले जून माह में भी 16 हजार 365 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर चुकी हैं। बर्फीली पहाड़ियों और चट्टानों का सीना चीरते हुए ऊंचे पहाड़ों पर पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण अनुभव रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News