कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से भागा झोलाछाप डॉक्टर

12/28/2018 3:12:32 PM

सागर: जरुवाखेड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किए जाने के बाद एक युवक की हालत बिगड़ने का मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग  हरकत में आया। गुरुवार को सीएमएचओ ने कार्रवाई के लिए टीम का गठन करने का आदेश दिया। नोडल अधिकारी डॉ. एमएल जैन के नेतृत्व में गठित टीम कार्रवाई करने के लिए जरुवाखेड़ा भी पहुंची, लेकिन कार्रवाई की भनक लगने की वजह से झोलछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक को साफ करके पहले ही भाग निकला।
 

 

कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। नोडल अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि कार्रवाई के लिए सपन मजूमदार के क्लीनिक पर टीम सहित पहुंचे, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया। मौके पर कुछ नहीं मिला। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सूचना के बाद नायब तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। 

suman

This news is suman