बीमार पशुओं के इलाज के लिए नंबर डायल करते ही घर पहुंचेंगे डाक्टर

6/14/2018 6:18:20 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को बेहतरीन सुविधा देते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस सुविधा के अनुसार अब पशुपालक जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल करके बीमार पशु के इलाज के लिए घर पर ही डाक्टर को बुला सकते हैं। 

ये योजना उन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो दूर दराज के गांव में रहते हैं, साथ ही जिनकी आय पशुओं के इलाज में भारी पड़ती है। नंबर डायल करते ही पशुपालन विभाग को संबंधित विकासखंड की संस्था के पास SMS पहुंचेगा और विभाग की संस्था से डॉक्टर बीमार पशु की देखभाल और उसके इलाज के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंचेगा। 

दरसअल यह सुविधा सीहोर और धार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। संभावना है, कि 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में यह योजना लागू हो जाएगी, इस योजना के लागू होने के बाद ग्वालियर के करीब छह लाख पशुधन को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। 

kamal

This news is kamal