जल्द खुलेंगे महाकालेश्वर के कपाट, इन श्रद्धालुओं को मिलेगी मंदिर में आने की अनुमति

6/7/2021 5:46:48 PM

उज्जैन: आपदा प्रबंधन की बैठक में विश्व प्रसिध्द महाकालेश्वर को श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही खोले जाने के संकेत दिए गए हैं। लेकिन दर्शन का मौका सिर्फ उन्ही श्रद्धालुओं को मिलेगा जिन्होंने ने वैक्सीन टीका लगवा लिया हो। वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाकर ही महाकाल मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। जिस बात की पुष्टि सांसद अनिल फ़िरोजिया ने की है। हालांकि महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओ को प्रवेश की अनुमति 15 जून के बाद मिल पाएगी या नही अभी ये तय नही हुआ है लेकिन ये तय है कि श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा और फेंसला 7 दिन बाद दौबारा कमेटी  कि बैठक में लिया जाना है।



विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर कोरोना महामारी के कारण साल  2021 में 12 अप्रेल को उस वक़्त श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था, जब अप्रेल महीने में उज्जैन में संक्रमितों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी थी,  जिसके बाद एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया, अब जब शहर में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है और उज्जैन शहर भी अनलॉक हो रहा है तो मंदिर को खोलने के भी संकेत मिले है।   इससे पहले कोरोना ने महाकाल मंदिर में दस्तक दी थी और जिसके चलते कई पुजारी पुरोहित इसके चपेट में भी आगये थे।   पिछले वर्ष 21 मार्च 2020 से बंद था मंदिर जिसे 25 जून 2020 को खोला गया था, उस वक़्त भी गाइड लाइन का पालन करवाते हुए महाकाल मंदिर में आम श्र्धलुओ को प्रवेश मिलने लगा था।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari