नशे की पुड़िया ने खोला चोरी की वारदात का राज़

9/8/2018 3:49:34 PM

इंदौर : कपड़ा दुकानदार के फ्लैट में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे 8.50 लाख रुपए और गहने बरामद किए हैं। वारदात के दौरान बदमाशों ने फ्लैट में नशा किया और पुड़िया भूल गए थे। इसी सुराग से पुलिस ने बदमाशों तक पहुंची। ASP मनीष खत्री ने बताया कि नारायण अपार्टमेंट (रामबाग) निवासी दुकानदार अरिहंत जैन की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया गया था। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह मूलतः सागर का रहने वाला है और भाई अनिमेष जैन के साथ बिजनेस करता है। सुबह करीब 10 बजे फ्लैट का ताला लगाकर दोनों इमली बाजार स्थित दुकान चले गए थे। रात 8.30 बजे लौटे तो ताला टूटा मिला। बिस्तर के नीचे दबाकर रखे गए 14 लाख रुपए गायब थे।

TI सविता चौधरी के अनुसारफ्लैट की छानबीन के दौरान दरवाजे के पास नशे की पुड़िया और गैस सिलेंडर दिखा। इससे शक हुआ कि चोर नशे के आदि हैं। पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज निकाली, तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। क्षेत्र में ब्राउन शुगर और गांजे के नशेड़ियों को फुटेज दिखाए तो उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल मार्तंड निवासी स्कीम 140 और अक्षय उर्फ गोल्डी पांडे निवासी वीर सावरकर नगर हैं। टीआई के मुताबिक अनिल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। गोल्डी भी एमजी रोड क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है। दोनों को सुबह पकड़ लिया गया। दोनों ने रुपए का बंटवारा कर लिया था। 
 

suman

This news is suman