झोलाछाप डॉक्टर पर एक्शन करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम के खिलाफ उतरा पूरा गांव,बोले- सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं,ये रात को भी काम आते हैं
Friday, Oct 31, 2025-09:00 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले के चरनाल गांव में उस वक्त हंगामा हो गया जब स्वास्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने विभाग की टीम का विरोध जताना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के खिलाफ हुए ग्रामीण,नहीं दी कार्रवाई करने

जिले के चरनाल गाँव में बीएमओ डॉ. नवीन मेहरा अपनी टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे, जैसे ही विभागीय अमले ने एक झोला छाप बंगाली डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि “गांव के सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है, ऐसे में अगर ये झोलाछाप डॉक्टर इलाज नहीं करेंगे तो हमें इलाज कौन देगा?”
शासकीय चिकित्सालय में समय पर कोई सुविधा नहीं मिलती-ग्रामीण

लोगों को कहना है कि झोलाछाप डाक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये डाक्टर ही जरुरत के समय हमें इलाज दे रहे हैं ,और जब भी इनकी मदद चाहिए होती है ये हाजिर हो जाते हैं। शासकीय चिकित्सालय में तो उन्हें समय पर कोई सुविधा नहीं मिलती है। हमें सेवाएं झोलाछाप डाक्टर ही देतें हैं, गांववालों को ये डाक्टर ही स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं इसलिए हम इनका समर्थन करते हैं।
झोलाछाप डॉक्टर रात को भी काम आते हैं-ग्रामीण
लोगों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से सही से इलाज मिलता तो वे पैसे खर्चकर झोलाछाप डाक्टरों से इलाज नहीं करवाते । सरकारी डाक्टर न समय पर आते हैं और न ही समय पर मिलते हैं। लिहाजा ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिना कार्रवाई किए वापस लौटना पड़ा।

