शहीदों के परिवारों को घर जाकर किया जाएगा सम्मानित

8/10/2018 7:01:34 PM

ग्वालियर :  हर साल 14 अगस्त को मनाया जाने वाला शौर्य दिवस इस बार शहीदों के परिवारों के लिए खास होगा। बड़ा और जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम शहीद पार्क में होगा। बाकी सभी शहीदों के घर जनप्रतिनिधि और अधिकारी जाकर उन्हें परिजनों को सम्मानित करेंगे। एक बड़ा कार्यक्रम पोरसा ब्लॉक के तरसमा गांव में भी होगा, जहां से जिले में सर्वाधिक आठ शहीद हुए हैं।कलेक्टर भरत यादव ने गुरुवार को बताया कि 13 मार्च को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान रामकिशन सिंह तोमर की पत्नी प्रभा देवी को भी इसी दिन मप्र शासन की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया जाएगा।कलेक्टर का कहना है कि हर शहीद के घर जाकर मंत्री, अन्य चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारी शहीदों के परिजनों के पास जाकर उनका सम्मान करेंगे। यदि किसी एक क्षेत्र विशेष में ज्यादा शहीद परिवार होंगे तो सार्वजनिक जगह पर यह आयोजन किया जाएगा।

 

suman

This news is suman