CM कमलनाथ के गढ़ में किसान ने की आत्महत्या, इस वजह से था परेशान

4/26/2019 11:39:48 AM

छिंदवाड़ा: प्रदेश में किसानों के मुद्दों पर जमकर राजनीति हो रही है। लेकिन आलम यह है कि सैंकड़ों घोषणाओं के बाद भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।अब मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदकुशी कर ली। जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेघासिवनी में किसान ने खेत पर फांसी लगा ली।
 



ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के मेघास्विनी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अकरू उइके का शव गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उसी के खेत में फांसी पर लटका मिला। मृतक की पत्नी सकलबाती ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए एक जमींदार से 9000 रुपये का उधार लिया था और वह उसे चुका नहीं पा रहा था। बीते 4 सालों से फसल भी खराब हो रही है। अकरू इस बात से कई हफ्तों से परेशान चल रहा था। मृतक के बेटे कमलेश उइके ने बताया कि वे दो भाई और तीन बहनें है। और बहन की शादी के लिए करीब 4 साल पहले पिता अकरू ने छिंदवाड़ा निवासी कबीर पटेल से 9 हजार रुपए उधार लिए थे। 

suman

This news is suman