बड़े प्यार और शौक से अपने डॉक्टर बेटे को पिता ने गिफ्ट की थी कार, उसी कार ने छीन लिया बेटा, घरवाले सदमे में

Thursday, Nov 13, 2025-07:26 PM (IST)

(सतना): जो कार एक पिता ने अपने बेटे को बड़े प्यार से गिफ्ट की थी वो उस बेटे की मौत की वजह बन गई। जी हां ये दुखद मामला सतना से सामने आया है जहां पर डाक्टर बेटे की हादसे में मौत हो गई। युवक की पहचान डॉक्टर शशांक सेठिया के तौर पर हुई है जो उचेहरा अस्पताल में तैनात थे।

बरूआ तिराहे के पास हुए इस हादसे से हर कोई दुखी है। जानकारी के मुताबिक  एक कार बरूआ नदी के पुल से सीधे नीचे जा गिरी। हालांकि मौके पर स्थानीय लोग मदद के लिए  पहुंचे और कार सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत काफी गंभीर थी जिसके चलते उसे सतना रेफर किया गया। लेकिन होनी को कुछ औऱ ही मंजूर था और सतना पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई।

हर रोज की तरह  ड्यूटी पर निकले थे डाक्टर शशांक

शशांक सेठिया हर रोज की भांति घर से अस्पताल जाने के लिए निकले थे लेकिन बरूआ पुल पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और कार पुल से नदी में जा गिरी। लोगों ने कार को नदी में गिरते देखा और फौरन मदद के लिए पहुंच गए, उन्होंने उसे  गाड़ी से निकाला लेकिन सतना ले जाते वक्त युवक के प्राण निकल गए।

पिता की  गिफ्ट की गई कार बन गई मौत

जानकारी ये सामने आ रही है कि जिस कार से  शशांक का एक्सीडेंट हुआ वो कार दिवाली से पहले उसके पिता ने गिफ्ट की थी। डाक्टर शशांक तीन भाईयों में सबसे छोटे थे और अभी अविवाहित थे। सबसे छोटे बेटे की मौत की खबर लगते ही परिवार पर तो जैसे कोई व्रजपात हो गया हो। घरवालों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इस दुनिया से जा चुका है, वहीं इस हादसे से लोग भी दुखी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma