भय्यू महाराज की मां की मौत के बाद भी परिवार में वर्चस्व की लड़ाई जारी, अंतिम संस्कार को लेकर गहराया विवाद

5/10/2021 11:46:08 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): भैय्यू महाराज की माताजी कुमुदिनी विश्वासराव देशमुख की अंत्येष्टि में भी परिवारजनों की वर्चस्व की लड़ाई जारी रही। जहां अब महाराज की बेटी कूहू ने अपनी दूसरी मां यानि आयुषी पर बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया से चर्चा में कुहू ने कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान आयुषी ने उसे दादी को मुखाग्नि तक नहीं देने दी। कुहू बचपन से अपने बाबा और बाई साहेब की बहुत ही ज्यादा लाडली रही है। मौजूदा सभी लोगों का मत था कि अपनी दादीजी को मुखाग्नि देने का अधिकार कुहू को होना चाहिए। वहीं कम से कम उसे साथ रखकर दोनों मुखाग्नि दे सकते थे। लेकिन, बाद में आश्रम के फेसबुक पेज पर जो वीडियो पोस्ट किया गया, उसे भी जानबूझकर ऐसा एडिट किया गया है कि कुहू की एक भी झलक ना दिखे, इस वीडियो को देखकर लगता ही नहीं कि कुहू भी परिवार की सदस्य है या अपनी दादीजी को विदा देने पूना से इंदौर आई थी।


प्रत्यक्षदर्शी के वीडियो में कुहू अपनी दादीजी के अंतिम दर्शन करती नजर आ रही है, लेकिन पूरे संस्कार के दौरान उसे अकेले पड़ते देखा गया। मामले में कुहू ने आयुषी पर आरोप भी लगाए। कुलमिलाकर राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज के दुनिया से गुजर जाने के बाद महाराज का परिवार एक होने की वजह है दिन-ब-दिन बिखरता नजर आ रहा है और ऐसे में बेटी को कुहू का मीडिया के सामने खड़े होकर अपने परिवार के लोगों पर आरोप लगाना ना जाने आगे-आगे किस कहानी को नया मोड़ देगा...

meena

This news is Content Writer meena