पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 15 हजार के पार, 4000 लोगों ने गंवाई जान

3/30/2021 2:02:05 PM

भोपाल: मार्च महीने से देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ गई है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश में देखने को मिला। जहां सोमवार को 23 हजार 249 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 2323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके चलते अब एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के पार हो गई और मौत का आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंचा है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो  इंदौर में 609 और भोपाल में 469 नए केस आए है। वहीं जबलपुर में 159 नए केस आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ग्वालियर में 95 और रतलाम में 94 नए केस आए है। इसके अलावा 15 जिलों में 20 अधिक नए केस आए हैं।

kirti

This news is Content Writer kirti