इंदौर, खंडवा में कोरोना विस्फोट, प्रदेश में 187 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब

5/18/2020 10:39:05 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है। ताजा आई हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश भर से 187 नए मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में 4221 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 72 रिजेक्ट हो गए। शेष बचे 4149 सैंपल में से 3962 नेगेटिव पाए गए और 187 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 2403 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।



इंदौर में रविवार को इंदौर में एक साथ 95 मामले सामने आए। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश के अनुसार, 1511 सैम्पलों को जांच के लिए भेजा गया। जिनमें से 95 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके साथ जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2565 हो गई। वहीं शहर में मौत का आंकड़ा भी 100 के पार हो गया है। इधर खंडवा में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। जहां 274 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट में से अब तक सर्वाधिक 69 मरीज संक्रमित मिले। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो गई। इसमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।



वहीं ग्वालियर में जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 483 जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्वालियर जिले में अब तक 8,400 कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई है। जिनमें से अब तक 66 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।राजधानी भोपाल में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 27 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक भोपाल में 639 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।इसके अलावा उज्जैन में 33, रीवां में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

 

meena

This news is Edited By meena