उज्जैन में बनेगी मप्र की पहली सेंट्रल लैब

7/4/2018 5:17:13 PM

उज्जैन : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उज्जैन एक नया कदम रखने जा रहा है। मध्यप्रदेश की पहली सेंट्रल लैब उज्जैन के चरक हॉस्पिटल में स्थापित होगी। इस लैब के स्थापित होने से स्वास्थ्य संबंधी 47 प्रकार की जांचें एक ही जगह आसानी से अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से हो सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल ने मंगलवार को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद इसे हरी झंडी दे दी है।

सेंट्रल लैब स्थापित होने से आम लोगों को फायदा यह होगा कि उनकी महंगी जांचें नि:शुल्क होंगी। सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया ने टीम को हॉस्पिटल का निरीक्षण कराया। टीम में दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर और अमेरिका के डॉक्टर व पैथोलॉजिस्ट भी शामिल थे। 

24 घंटे होगी जांच, शहर में सिर्फ एक लैब
चरक हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर इस लैब को स्थापित किया जाएगा। जिला चिकित्सालय व माधवनगर हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब को बंद कर केवल एक ही लैब को ठीक से संचालित किया जाएगा। यह लैब 24 घंटे खुली रहेगी। इस लैब की राष्ट्रीय स्तर पर मॉनीटरिंग भी होगी।

suman

This news is suman