नए साल की पहली शाम राहत इंदौरी के नाम...सजेगी सूफियाना महफिल

Monday, Dec 30, 2024-06:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की पहचान राहत इंदौरी साहब की 75वीं सालगिरह का जश्न नए साल की पहली शाम को मनाया जाएगा जिसमें मुशायरा सूफियाना महफिल दास्तान गो के साथ उन पर लिखी गई किताबों का विमोचन भी किया जाएगा।

PunjabKesari

स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहत इंदौरी फाउंडेशन के फैसल राहत और सतलज राहत इंदौरी ने बताया कि इस बहु आयामी कार्यक्रम में डॉ राहत इंदौरी की शख्सियत और फन पर बात होगी, दास्तान ए राहत भी होगी, सूफियाना महफिल भी सजेगी और मुशायरे का रंग भी छाएगा।

PunjabKesari

इस दौरान राहत इंदौरी पर लिखी किताब कुल्लियात ए राहत इंदौरी "मैं जिंदा हूं" का विमोचन भी किया जाएगा। लाभ मंडपम में होने वाला यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क है जिसमें इंदौर के 11 स्थान पर पास उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधर पर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। देश दुनिया के बड़े शायर इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News