प्रदेश के इस संस्थान में बनेगा पहला नैनो सैटेलाइट सेंटर

9/25/2018 12:40:25 PM

इंदौर: प्रदेश के SGSITS ( श्री गोविंद राम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ) में स्पेस टेक्नोलॉजी को समझने के लिये रिमोट सेंसिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जा रहा है, यहां नैनो सैटेलाइट पर काम किया जाएगा। यह राज्य का पहला सैटेलाइट माना जा रहा है। जिसे ISRO के वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार किया जाएगा। इसे दो साल के अंदर लॉन्च किया जाएगा। इसके लिये संस्थान के प्रोफेसरों और इसरो के वैज्ञानिकों के बीच सेंटर शुरू करने की सहमति तय हो चुकी है।

सेंटर का उद्घाटन इसरो के वैज्ञानिक अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में करेंगे। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो.राकेश सक्सेना के अनुसार रिसर्च को बढ़ावा देने के लिये इस सेंटर को शुरू किया जा रहा है। वहीं प्रो.सोनी ने बताया कि सैटेलाइट बनने के बाद टेस्टिंग और लॉन्चिंग की जिम्मेदारी इसरो की होगी। प्रोजेक्ट में UG/PG के अलावा शोधार्थी भी शामिल होंगे। इससे पहले बेंगलुरु के पीईएस विश्वविद्यालय के द्वारा भी सैटेलाइट को भेजा जा चुका है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar