खंडवा में खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, घर और दुकान में रखे अवैध 60 गैस सिलेंडर जब्त
Thursday, Nov 13, 2025-06:08 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में अवैध गैस सिलेंडर पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 60 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। दरअसल खंडवा जिले के पंधाना में अवैध गैस सिलेंडर के गोरखधंधे की बार बार ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रही थी, जिसके चलते गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम पंधाना पहुंची और मुखबिर के बताए स्थान पर सर्चिंग ऑपरेशन किया गया।

इस दौरान टीम को रोशन खान की दुकान में अवैध रखे हुए 29 सिलेंडर, भीम सोनी के मकान में 31 गैस सिलेंडर मिले। खाध आपूर्ति विभाग की इस कार्रवाई से अवैध गैस सिलेंडरों का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

