अंधेरे में शिक्षा की लौ तलाशता प्रदेश का भविष्य

7/19/2018 1:26:23 PM

ग्वालियर : छात्रों को पर्याप्त रोशनी और हवा मिल सके इसके लिए नगर निगम ने मिडल और प्राइमरी स्कूलों में बिजली की फिटिंग करवा दी। साथ ही 300 के करीब पंखों का भी वितरण कर दिया, लेकिन इन्हें चलाने के लिए अभी तक विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। इसके कारण एक साल से अधिक पहले वितरित की गई यह विद्युत सामग्री खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

बिजली के कनेक्शन नहीं होने के कारण प्राइमरी और मिडल स्कूलों में छात्र बहुत कम संख्या में पढ़ने के लिए आ रहे हैं। ग्वालियर नगर निगम सीमा के अंदर 90 मिडिल और 180 प्राइमरी स्कूल संचालित होते हैं, लेकिन यहां आज तक लाइट के कनेक्शन नहीं लिए गए हैं। जबकि इन स्कूलों में नगर निगम द्वारा 300 पंखों का प्राइमरी विद्यालयों में वितरण कराया गया था। स्कूलों में यह पंखे लगे तो हुए हैं, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण यह बंद पड़े हैं।


 

suman

This news is suman