गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जबलपुर में आयोजित किया गया ’भारत गोल्फ महोत्सव’
Tuesday, Nov 11, 2025-12:39 PM (IST)
जबलपुर (विवेक तिवारी) : गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में ’भारत गोल्फ महोत्सव’ का भव्य आयोजन ऐप्टा (AEPTA), गोल्फ कोर्स, जबलपुर में किया गया। इस गोल्फ महोत्सव में देशभर के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों एवं नागरिक गोल्फ प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य गोल्फ खेल को प्रोत्साहन देना, सैन्य एवं नागरिक समुदाय के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाना तथा खेल भावना के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

इस समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया, जगत बहादुर अन्नू, मेयर जबलपुर, अभिनेता रणदीप हुडा, आर्यवीर, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सौहार्द और अनुशासन की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।

इस अवसर पर महिला एवं युवा गोल्फ खिलाड़ियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों के लिए विशेषज्ञों द्वारा गोल्फ प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई।

"भारत गोल्फ महोत्सव” के समापन अवसर पर सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों और वीर माताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहीद सैनिकों की वीर पत्नियों और उनके आश्रितों को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने वीर नारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों और उनके परिवारों का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों के साथ हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने वीर नारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारियो, सैनिकों और उनके परिवारों ने उपस्थिति दर्ज़ की।

