दुष्कर्म से पीड़ित बच्चियों को सरकार दे सुरक्षित भविष्य- सूरज जायसवाल

Monday, Jul 23, 2018-01:55 PM (IST)

जबलपुर :  राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात कर जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ घट रहे दुष्कर्म के मामलों में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। ताकि आगे चलकर उनका भविष्य ना केवल सुरक्षित हो बल्कि वह सम्मानजनक जीवन यापन भी कर पाएं। जयसवाल ने राज्यपाल से निवेदन किया कि आज भी भारतीय समाज में बेटियों की अपेक्षा बेटा को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
PunjabKesari
अगर कोई बेटी किसी घटना की शिकार हो जाती है, उसे जीवन भर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाज के साथ-साथ परिवार में भी अपमान झेलना पड़ता है। हमारी ऐसी बेटियां जो दुष्कर्म की शिकार हुई हैं, उनके लिए सरकार का न सिर्फ नैतिक कर्तव्य बनता है  बल्कि जिम्मेदारी भी है कि वह कोई ठोस व्यवस्था लागू करे। ताकि भविष्य में इन बच्चियों को किसी भी प्रकार से अपमान का सामना ना करना पड़े और उन्हें एक सम्मानजनक भविष्य मिल स  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News