हेडमास्टर ने छात्रा को इतना पीटा कि टूट गई पैर की हड्डी, चार दिनों से अस्पताल में भर्ती
Tuesday, Aug 19, 2025-03:52 PM (IST)

अंबिकापुर/बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक पाठशाला कंजिया के हेड मास्टर पर कक्षा दूसरी की छात्रा को जमकर पीटने का आरोप है। हेडमास्टर की पिटाई से पीड़ित छात्रा चार दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज करवा रही है। इस पिटाई से एक पैर के हड्डी के टूटने की भी खबर है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेड मास्टर हेरालुयूस एक्का ने कक्षा दूसरी की छात्रा ललित यादव को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। छात्रा पिछले तीन- चार दिनों से एक निजी चिकित्सालय में उपचाररत है। पीड़िता ने बताया कि शिक्षक से बातचीत के दौरान उन्हें डांट-फटकार मिली और उसके बाद मारपीट की गई। घटना के बाद भी संबंधित हेड मास्टर के खिलाफ अब तक कोई कारर्वाई नहीं हुई है जिससे पीड़ित के परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन से दोषी हेड मास्टर के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की है।