पति बना हैवान ! पीट-पीटकर पत्नी की बेरहमी से की हत्या

Wednesday, Mar 26, 2025-07:54 PM (IST)

खातेगांव (धर्मेंद्र योगी) : देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत ग्राम बड़ौदा टप्पर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात का है, जब सचिन नामक युवक ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी रिंकी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार शाम करीब 4 बजे सतवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शासकीय अस्पताल भेजा। बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में भारी आक्रोश है, उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

वहीं सतवास थाना प्रभारी बी.डी. बीरा ने बताया कि रिंकी और सचिन के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे। इस बार आरोपी ने लकड़ियों से इतनी बेरहमी से हमला किया कि रिंकी की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News