सांसद VD शर्मा की कड़ी फटकार का असर, जर्जर सकरिया-डिघोरा सड़क काम फिर से शुरू, दिशा बैठक में वीडी हुए थे नाराज
Friday, Nov 14, 2025-03:04 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान): सकरिया से डिघोरा मार्ग पर एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सांसद VD शर्मा की कड़ी फटकार के बाद विभाग ने जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम दोबारा शुरू कराया है।

लगभग 63 करोड़ की लागत से तैयार की गई 29 किलोमीटर लंबी यह सड़क सिर्फ तीन माह पहले ही बनाई गई थी, लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद लगातार बारिश के चलते सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी। आधे से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

मामले की जानकारी मिलते ही सांसद वीडी शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त फटकार लगाई। उनके निर्देशों के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरू करवा दिया है।
हालांकि इस रोड पर काम अब तेजी से चल रहा है, और पहले से अच्छी गुणवत्ता का काम शुरू किया गया है। काम शुरु होने से लोगों ने भी चैन की सांस ली है।

