भोपाल से आई टीम की जांच में खुल गई पोल, मंडी सचिव पर गिरी गाज़ - सस्पेंड!

Sunday, Dec 07, 2025-04:19 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): कृषि उपज मंडी में बड़े स्तर पर अनियमितताओं के खुलासे के बाद प्रभारी सचिव पर्वतलाल मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कुमार पुरुषोत्तम, आयुक्त सह प्रबंध संचालक, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल ने की है।

जांच में क्या-क्या मिला?

भोपाल से आए जांच दल ने 19 नवंबर को मंडी का निरीक्षण किया था। टीम को कई गंभीर गड़बड़ियां मिलीं —

मंडी प्रवेश और निकासी पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित

किसानों को पक्की रसीद की जगह कच्ची पर्ची दी जा रही थी

नीलामी प्रक्रिया का पालन नहीं, कई जगह नियम टूटते पाए गए

वास्तविक भाव और पोर्टल पर दर्ज दरों में स्पष्ट अंतर

अन्य कई प्रशासनिक अनियमितताएं उजागर

इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट भोपाल भेजी गई, जिसके आधार पर कठोर कार्रवाई की गई है।

PunjabKesariनिलंबन के दौरान क्या होगा?

सचिव मालवीय को सेवा विनियम 1998 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मप्र राज्य विपणन बोर्ड, आंचलिक कार्यालय ग्वालियर तय किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News