गैरजिम्मेदार माता-पिता की बड़ी लापरवाही, मासूम बच्चे को कार में छोड़ा अकेला

1/4/2019 11:24:43 AM

इंदौर: जिले के जंजीर वाला चौराहे पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्चे के माता-पिता और दादा की गैरजिम्मेदारी के चलते बच्चा कार में ही अकेला तड़फता रहा। जिसके बाद कुछ लोगों ने बच्चे को रोता हुआ देखा तो कार खोलने की काफी मशक्कत की।

बता दें कि, एक छोटे बच्चे को उसके माता पिता कार में ही छोड़ कर चले गए। बच्चा स्वेटर पहनकर कार में बैठा था। थोड़ी देर बाद जब धूप में कार का तापमान बढ़ने लगा तो बच्चा रोने लगा। यह देखकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। लोगों ने काफी देर तक उसके माता-पिता को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मिले। जिसके बाद कार खोलने का प्रयास शुरू किया गया।

इस दौरान कोई डंडा लेकर आया कोई स्केल कई प्रयासों और मशक्क़त के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। मामले में अगर थोड़ी सी देर और हो जाती तो कुछ भी अप्रिय हो सकता था बच्चे की जान तक भी जा सकती थी। हालांकि कुछ देर बाद माता-पिता भी आ गए। बता दें कि ऐसे केस और भी पहले हो चुके हैं जिसमें छोटे बच्चे कार में ही रह कर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR