विधानसभा में गूंजा शराब दुकान राजस्व का मुद्दा, CM साय ने दिया ये जवाब

2/13/2024 3:02:15 PM

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ विधानसभा सातवें दिन प्रश्नकाल में शराब दुकानों से मिलने वाले राजस्व का और राजधानी रायपुर में टाइम लिमिट से बार खुले रहने का मुद्दा गूंजा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने शराब दुकानों से मिलने वाले राजस्व का मामला उठाया। धरमलाल कौशिक ने पूछा कि साल 2021-22 में 52 करोड़ 27 लाख और साल 2022-23 में केवल 24 लाख ऑनलाइन शराब बिक्री से राजस्व मिला। आखिर ऐसा कैसे हो गया, क्या इसकी जांच कराएंगे? जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा कि राजधानी के वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक बार खुल रहे हैं, गोली चल रही है, घटनाएं घट रही है। इसपर सख्ती करेंगे? रात-रात तक लड़के लड़कियां नाच रहे हैं। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सख्ती से नियम का पालन हो इसका निर्देश दिया गया है।

meena

This news is Content Writer meena