14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मुद्दा गर्माया, सिवनी में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

12/18/2020 4:55:13 PM

सिवनी (अब्दुल काबिज): बीते दिन जिला मुख्यालय स्थित गांधी भवन के सामने कचहरी चौक में ABVP सिवनी नगर द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सिवनी नगर की विद्यार्थी परिषद की सदस्य नगर मंत्री लीना शुक्ला बताया, कि छत्तीसगढ़ कवर्धा में हुए नाबालिग आदिवासी 14 वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और धर्मांतरण के मामले में जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उस नाबालिक को न्याय दिलाने के लिए संवैधानिक तौर पर इसका विरोध किया तो छत्तीसगढ़ की नकारा सरकार के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को गैर जमानती वारंट लेकर जेल में डाल दिया गया, जो कि एक निंदनीय और शर्मसार घटना है। नगर मंत्री लीना शुक्ला ने कहा कि ‘इस घटना और कार्रवाई की हम निंदा करते हैं। साथ ही मांग करते हैं कि नाबालिग को न्याय मिले और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जो अमानवीय व्यवहार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है उसकी कड़ी निंदा करते है।



वहीं इस मौके पर विभाग छात्र प्रमुख श्वेता राय, जिला संयोजक नितेश ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष शुभम पाठक, नगर सह मंत्री निखिलेश कुल्हाड़ी, अभिजीत करोसिया, हर्ष अग्रवाल विद्यालय प्रमुख सुजल मिश्रा, नगर Sfd प्रमुख नितेंद्र सोनकेसरिया, कॉलेज अध्यक्ष अंकुश वेश, कॉलेज एस एसएफडी प्रशांत डेहरिया, शिवानी जलताप, चिराग जैन, प्रसून यादव, कमलेश डेहरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari