चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे चोर, तभी मकान मालिक की खुल गई नींद और फिर...

10/10/2021 10:33:42 AM

आगर मालवा (फहीम कुरेशी): आगर जिले के थड़ौदा गांव में चोर एक घर में चोरी करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई। मकान मालिक के जागने पर चोर वहां से भागने लगे। इसी दौरान मकान मालिक ने भाग रहे 2 चोरों में से एक चोर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।  



इस बारे जानकारी देत हुए पिपलोन चौकी प्रभारी एसआई संगीता शर्मा ने बताया कि ग्राम थडोदा में नरेंद्र बैरागी के घर रात में दो चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे कि तभी मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने 2 चोरों को भागते हुए देखा, जिस पर उसने शोर मचाया और फिर ग्रामीणों की मदद से एक चोर रूपेश नागर निवासी जिला उज्जैन को पकड़ कर पिपलोन चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने दूसरे चोर राहुल पोरवाल निवासी जिला उज्जैन को भी पकड़ लिया। पुलिस ने इस दोनों के पास से 1100 रुपये नगदी सहित 5 लाख 20 हजार का मश्रुका बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

vinod kumar

This news is Content Writer vinod kumar