बालाघाट की जनता का लंबा इंतजार हुआ खत्म, जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन शुरू

Tuesday, Apr 18, 2023-01:00 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): लंबे इंतजार के बाद जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन आज 17 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से जिले की जनता में खुशी का माहौल है। लोगों की उम्मीदों की यह ट्रेन जब बालाघाट स्टेशन पहुंची तो लोगों ने जमकर स्वागत किया। बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने इस पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सांसद बिसेन ने इस ट्रेन के चालू होने की खुशी में लोगों को मिठाई भी खिलाई।

PunjabKesari

आपको बता दे बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज निर्माण कार्य पूरा हुए लंबा अरसा बीत चुका है, ऐसे में जिले वासियों को जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित यात्री ट्रेन का लंबे समय से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया। लेकिन इस ट्रेन को चालू करने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा साथ ही आंदोलन भी।

PunjabKesari

तब कही इस कड़े संघर्ष के बाद लोगों को यह सौगात मिली और रेल्वे बोर्ड के द्वारा जबलपुर से गोंदिया तक नियमित यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। जिसे 17 अप्रैल को सासंद ढालसिंह बिसेन ने बालाघाट रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई है। अब आगे उम्मीद है कि इस ट्रेन के नियमित रूप से चलने से स्थानीय लोगों व्यापारियों सहित सभी तबके के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा।

PunjabKesari

महाराष्ट्र गोंदिया से बालाघाट जबलपुर तक सीधी ट्रेन के प्रारंभ होने के बाद ब्राडगेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूप बैस ने रेलवे सुविधा और ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने की मांग की ताकि सही मायने में यात्रियों को रेल सेवा का सही मायने में सुविधा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News