आधी रात चाची के भाई संग फुर्र हो गई शख्स की पत्नी, बोला-बच्चे भी ले गई, एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
Sunday, Dec 21, 2025-08:59 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर): गुना जिले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.. यहां एक शख्स के साथ जबरदस्त धोखा हुआ है... इसकी पत्नी आधी रात को घर से फरार गई... आरोप है कि बीवी चाची के भाई संग रफुचक्कर हुई है..पत्नी के इस कारनामे से ये गहरे दुख में हैं..दरअसल ये मामला म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम दुनाई का है.. पीड़ित पति विजयपाल ने गुना एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई..
शेरा और पत्नी का साल से चल रहा प्रेम किस्सा-पीड़ित पति
विजयपाल का कहना है कि उसकी पत्नी और आरोपी के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था..वैसे आरोपी रिश्ते में विजय की चाची का भाई लगता है...लेकिन वो आधी रात को मारपीट करके घरवाली को भगा ले गया...आरोपी शेरा पत्नी को तो भगा ले ... साथ में दो बच्चों को भी अपने साथ ले गया है...जबकि उसकी एक बेटी अभी भी लापता है....पीड़ित पति का कहना है कि शेरा का कई सालों से उसकी पत्नी के साथ किस्सा चल रहा था.
पति विजयपाल ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
इसके साथ ही विजयपाल का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था... जिसकी पहली किस्त के करीब 50 हजार रुपए आरोपी शेरा और उसकी पत्नी ने मिलकर निकाल लिए... घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी पत्नी अपने साथ ले गई है... विजय को संदेह है कि इस पूरी साजिश में उसके कुछ अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं... वहीं इस घटना के बाद विजयपाल के ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे दूरी बना ली है..
लिहाजा विजय पाल अपनी पीड़ा लेकर पुलिस के पास पहुंचा है... एसपी को दिए आवेदन में उसन आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष भी इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी का साथ दे रहा है..लिहाजा पुलिस प्रशासन से उसने मांग की है कि उसकी लापता बेटी का पता लगाया जाए...

